धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय कथा में भीड़ हुई बेकाबू, श्रद्धालुओं ने तोड़ी बैरिकेडिंग तो पुलिस ने किया बलप्रयोग , महिला का सिर फूटा
गोरखपुर,यूपी (शशि जायसवाल)
यूपी के गोरखपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बड़हलगंज में तीन दिवसीय कथा के दूसरे दिन आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाया। इस दौरान भारी भीड़ दिव्य दरबार में पहुंच गई। लोगों को काबू करने में पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। मंच तक पहुंचने की कोशिश में लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। भीड़ बेकाबू देखकर बागेश्वर बाबा को दिव्य दरबार को विराम देना पड़ा। बताया जा रहा है कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां भाजी, जिससे बड़हलगंज की अर्चना का सिर फूट गया। वह घायल होकर चिल्लाने लगी।
एसपी साउथ जितेंद्र कुमार का कहना है कि ड्यूटी स्थल पर तैनात पुलिसकर्मी खाली हाथ हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से महिला के सिर फूटने की जांच की जाएगी। दरअसल गोरखपुर के बड़हलगंज में चल रही रामकथा के दूसरे दिन सरयू नदी के तट पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए गुरुवार को भीड़ उमड़ी थी। बैरिकेडिंग तोड़कर श्रद्धालुओं में मंच तक पहुंचने की होड़ मच गई। लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा ।