सरकार के आदेशों की उड़ी धज्जियां: नही दिखी मंदिरो पर साफ-सफाई, कल से होने विभिन्न भव्य आयोजन
22 जनवरी को राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जारी हुए थे आदेश
गोविन्दगढ़, (अलवर/ राजस्थान)
22 जनवरी को अयोध्या में जन्मभूमि मंदिर पर भगवान राम लाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर देश- भर में विशेष तैयारी की जा रही हैं, जिसको लेकर राजस्थान सरकार देवी स्थान विभाग के उप शासन सचिव अनिल कुमार शर्मा द्वारा निकाले गए आदेशानुसार श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में राज्य भर के समस्त राजकीय और अराजकीय मंदिरों में विशेष सजावट विद्युत् रौशनी सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जानी है जिसे लेकर 12 जनवरी को आदेश जारी किया गया था जिसमें मंदिरों की साफ सफाई सजावट सहित मंदिरों में धार्मिक आयोजन के तहत सत्संग सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित करवाना एवं मंदिरों में विशेष आरती एवं श्रृंगार के आयोजन सहित प्रसाद वितरण व मंदिरों के आसपास होल्डिंग बैनर लगवाने के आदेश जारी किए थे।
वही गोविंदगढ़ क्षेत्र में राज्य सरकार एवं उपखंड अधिकारी गोबिंदगढ़ के आदेशों की अवहेलना सभी मंदिरों पर दिखाई दी जहां विशेष टीम बनाई जाने के बाद भी मंदिरों पर सरकार के आदेश अनुसार साफ सफाई सजावट जैसी कोई भी गतिविधि नहीं दिखाई दी।और 21 जनवरी को कुंडा मंदिर से प्रातः कस्बे में भव्य रैली का आयोजन भी किया जाना है लेकिन मंदिर में गंदगी का आलम देखने को मिला कस्बे के गोविंद देव जी मंदिर सीताराम मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर कुंडा हनुमान मंदिर रामबास स्थित कलाधारी आश्रम जैसे कई मंदिरों में कहीं भी जिम्मेदार लोगों के द्वारा साफ सफाई एवं सजावट नजर नहीं आई यहां देवस्थान विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेशों की साफ अवहेलना होती हुई नजर आ रही है।
गोविंदगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में जहां नगरपालिका EO प्रहलाद मीणा एवं रामबास ग्राम पंचायत में तहसीलदार रमेश खटाना को यह जिम्मेवारी सौंप गई है इसके आदेश उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ ने जारी किए हैं