अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में बैठक का हुआ आयोजन:अयोध्या से आये पूजित अक्षतों का किया वितरण
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी) अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में बड़ा मंदिर एवं श्री अवध बिहारी मंदिर में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सुरेश संघई, हनुमान, एड. अशोक सुरेलिया, प्रवीण बंसल, बबलू मीणा, गोपीराम शर्मा, प्रमोद शर्मा, पप्पू गुर्जर, मोहनलाल मीणा समेत अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर अयोध्या से आये पूजित अक्षत एवं पत्रक का वितरण किया गया। एड. शिवकुमार बंसल ने बताया कि 22 जनवरी सोमवार को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा। पत्रकार अमित यादव ने बताया कि इस अवसर पर बड़ा मंदिर परिसर में बड़ी एलईडी पर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का लाईव प्रसारण दिखाया जायेगा। साथ ही रामधुनी एवं सत्संग का आयोजन होगा एवं मंदिर परिसर में विशेष सजावट भी की जायेगी। राम भक्तों द्वारा सोमवार को मंदिर परिसर में दीपकों से सजावट करते हुए आतिशबाजी की जायेगी। श्री अवध बिहारी मंदिर के पुजारी श्री नरहरि दास ने बताया कि सोमवार को मंदिर में विशेष पूजा अर्चना एवं सत्संग का आयोजन होगा। साथ ही अयोध्या से कार्यक्रम का लाईव दिखाया जायेगा। शाम को भगवान श्रीराम की विशेष पूजा अर्चना करते हुए मंदिर को घी के दीपकों एवं विशेष फूलों से सजाया जायेगा।