युवा शक्ति अगर जागरूक बनेगी तो अधिकारों का हनन नहीं हो सकता :- कसाना
कोटपूतली (गोपाल कृष्ण) कोटपुतली निकटवर्ती ग्राम बणातेली चोलावा स्थित ढ़ाणी कांकड़वाली में प्रतिवर्ष की भांति भगवान श्री देवनारायण जी महाराज का वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ।भगवान श्री देवनारायण जी महाराज का विशाल भण्डारा आयोजित इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना रहे जहां ग्रामीणों ने रामस्वरूप कसाना का किया जोरदार स्वागत और कसाना का ग्रामीणों ने वाहन रैली निकाल कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कसाना ने सरदार भगत सिंह से लेकर अनेक उदाहरण देते हुए कहा कि जिस देश का युवा जागरूक होता है वहां के किसान व मजदूर के अधिकारों का हनन नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वे किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा सडक़ से सदन तक संघर्ष के लिए तत्पर रहे है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी किसान विरोधी काले कानूनों के विरूद्ध निरन्तर संघर्ष किया। इस मौके पर रात्रि जागरण के बाद कलश यात्रा, झांकी व यज्ञ हवन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। जहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालूओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर गाँव बणातेली चोलावा के ढाणी काकड में ईस मोके पर नानग गुरुजी, महंत मंगलदास,पोकर पटेल, शीशराम डोई, टोरडा उपसरपंच दिनेश डोई, हजारी , सुवालाल,सावत जिन्दड, मुकेश कसाना, राजू दायमा,बनवारी हवलदार,कैलाश चनिजा,रामसिंह डोई ,सुनील शर्मा जिणगोर,भवानी मीणा फौजी, दिनाराम,हजारी यादव, बनवारी मास्टर चोलावा, महेश नेता काकड,अंकित यादव, कालुराम यादव,खेमचन्द यादव, अशोक यादव, बोदुराम यादव, अमरसिंह यादव,धर्मपाल मास्टर समस्त गाॅव व मेला कमेटी ने रामस्वरुप कसाना पुर्व संसदीय सचिव का भव्य स्वागत किया वाहन रेली द्वारा संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।