विधानसभा चुनावो के मध्य आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बानसूर में उड़ी धज्जियां: अभी तक नही उतरा एंबुलेंस पर लगा विधायक के नाम का बैनर
बानसूर। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करनें के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगते ही एक ओर जहां प्रशासन शहरों और गांव में लगे राजनीतिक विज्ञापनों,होल्डिंग्स, बैनरों को उतारने में बूथ स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी थी। लेकिन आदर्श आचार संहिता लगने के 72 घंटे पूरे होने के बाद भी बानसूर उपजिला अस्पताल की एंबुलेंस पर अभी भी स्थानीय निवर्तमान विधायक शकुंतला रावत के नाम का बैनर एंबुलेंस पर लगे हुए हैं। यह एंबुलेंस स्थानीय प्रशासन की नजरों के सामने रहती है बावजूद इसके प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। मानों जैसे जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारियां से मुंह मोड़ कर आंखें मूंद ली हो। भारत निर्वाचन आयोग के नियमों की बानसूर में खुलकर धज्जियां उड़ रही है।