बीजेपी के टिकट वितरण पर धमासान वैर से कोमल महावर व नगर से अनीता गुर्जर ने भरी बागवत की हुंकार
नगर से अनीता सिंह एवं वैर से कोमल महावर ने ठोकी ताल, बिना दल के जाएंगे मैदान में
कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ही दलों को चिंता, टिकट वितरण होंगे तो बागी कितने होंगे
भाजपा जिले की दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है तो कांग्रेस टिकट वितरण को लेकर फूंक फूंक कर कदम रख रही है। क्योंकि अब दोनों ही पार्टियों को चिंता है कि पिछले चुनाव में बागियों की बगावत उन पर भारी पड़ी है। दोनों दलों को डर यह भी है कि किसी बागी ने विकल्प के रूप में किसी दूसरे दल का दामन थामा तो पार्टी को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इतना ही नहीं अब भाजपा के लिए बयान से प्रत्याशी की घोषणा होने से पहले ही जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल की पत्नी ऋतु बनावत का प्रचार करना रहस्यमय बना हुआ है। जो की सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है । बयाना विधानसभा को लेकर दावेदारों की ओर से पार्टी हाई कमान से शिकायत भी की गई है। भले ही अभी श्राद्ध पक्ष के चलते प्रत्याशी चुनाव कार्यालय व जनसंपर्क अभियान शुरू नहीं कर रहे हैं ।लेकिन टिकट वितरण से ही दोनों ही जगह पार्टी में आंतरिक कलह का श्री गणेश हो चुका है। वैसे तो नगर सीट पर पिछले 30 साल में दो बार बसपा ने खाता खोला है। लेकिन वैर में कांग्रेस व भाजपा ही सत्ता पर काविज होती रही है ।नगर से अनीता सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने भी बगावत की राहत पर न गुजरने की कवायत की है। लेकिन बुधवार को यह समझाइश भी खत्म हो गई। वैर विधानसभा की बात करें तो यहां भाजपा में टिकट की दावेदारी जताने वाले अन्य दावेदार अभी तक खुलकर सामने नहीं आए हैं । लेकिन पार्टी के अंदर नाराजगी जता चुके हैं ऐसे में ग्राउंड पर पार्टी को नाराजगी का भी सामना करना पड़ सकता है। हालांकि बीजेपी का टिकट मांग रही कोमल महावर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। वहीं नगर से बगावत पर उतरी पूर्व विधायक अनीता सिंह गुर्जर से मिलने जवाहर सिंह बेढम भी पहुंचे लेकिन उन्होंने समय लेकर नहीं आने पर बाद में समय लेकर मिलने को कह दिया
भाजपा में हलचल दूसरी सूची 16 तक
जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल की पत्नी डॉ. ऋतु बनावत के चुनाव प्रचार की शुरुआत होते ही बयाना के भाजपाइयों में हलचल तेज हो गई है ।क्योंकि भाजपा में पिछले करीब एक माह से बयाना विधानसभा के टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है ।कुछ दिन पहले टिकट का मामला हाई कमान तक जा पहुंचा था। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा की दूसरी सूची 16 अक्टूबर तक आने की संभावना है उस सूची के आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।
निर्णय हाईकमान कमान का
चुनाव मेरी पत्नी लड़ रही है। वह पिछली बार भाजपा प्रत्याशी रही है।वह पिछले 10 साल से इसी तरह गांव गांव जा रही है। मैं संगठन की कमल संभाल रहा हूं। टिकट किसे मिलेगा और किसे नहीं यह निर्णय भाजपा हाईकमान व कमेटी का है - ऋषि बंसल जिला अध्यक्ष भाजपा
शुरुआत कांग्रेस से हुई भाजपा ने दिया धोखा... अनीता सिंह पूर्व विधायक
भाजपा की पूर्व विधायक अनीता सिंह ने नगर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी ने उन्हें धोखे में रखा पार्टी ने मुझे एक गुट का समझकर मुझे पार्टी से दरकिनार कर टिकट जवाहर सिंह बेढम को दे दिया। बुधवार को पूर्व विधायक अनीता सिंह ने अपने गांव सुंदरावली जाकर समाज के लोगों से चर्चा की।उसके बाद उन्होंने अपने नगर स्थित आवास पर एक पंचायत की। पूर्व विधायक अनीता सिंह ने कहा कि मेरी शुरुआत जिला प्रमुख बनने से हुई और मैं कांग्रेस से जीती थी ।उसके बाद भाजपा ने हमेशा मेरा साथ देने का वादा किया था लेकिन भाजपा ने मुझे धोखा दिया है। अब मैं भाजपा से अलग हूं सुंदरावली गांव का राजनीति में अलग स्थान रहता।