सुरेर में जिला स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) क्षेत्र के सुरेर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही 67 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक (17 व 19 वर्ष ) छात्र/ छात्रा खो-खो खेल प्रतियोगिता का समापन सरपंच प्रतिनिधि जगदीश सिंह कैप्टन के मुख्यातिथ्य मे हुआ। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि भगवत मीणा, मदन लाल मीणा, लालजी राम मीणा, रामखिलारी, मंजीत सिंह, नरेंद्र चौधरी रहे। संयोजक जौहरी लाल मीणा प्रधानाचार्य ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में 45 टीमों के कुल 540 खिलाड़ी भाग ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र वर्ग में राउमावि खुडियाना की टीम के खिलाड़ी प्रथम स्थान पर रहे। वहीं राउमावि इंदिरा कॉलोनी कठूमर की टीम के खिलाड़ी द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 17 वर्ष छात्रा वर्ग में राउमावि भूलेरी की टीम प्रथम व राउमावि कोटवाडी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वहीं 19 वर्ष छात्र वर्ग में राउमावि कठूमर की टीम विजेता व राउमावि बसई जोगियांन की टीम उपविजेता रही। वही 19 वर्ष छात्रा वर्ग राउमावि हीसला की टीम प्रथम व राउमावि कुंडला की टीम द्वितीय स्थान पर रही। अतिथियों द्वारा सभी विजेता टीमों के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। समारोह के दौरान मंच संचालन संतोष गुर्जर ने किया