चोरी की वारदातो का किया पर्दाफाश, धर्म परिवर्तन कर बना मुस्लिम युवक देता था घटना को अंजाम
नौगावा,अलवर/ राजस्थान
नौगावा थाना पुलिस ने नौगावा तहसील मे लगातार किराना की दुकानों मे हो रही चोरियो का पर्दाफाश कर एक मुलजिम को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल व चोरी का माल बरामद किया।
थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया की नौगावा मे लगातार हो रही चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुए अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एएसपी सरिता सिंह, नौगावा थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस अमित जैन के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से चोरी करने वाले व्यक्ति राकेश उर्फ़ सलीम पुत्र हरचंदी जाति कुम्हार उम्र 32 साल निवासी फिरोजपुर झिरका हाल निवासी अगोन को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ मे उक्त व्यक्ति ने चावला किराना स्टोर, छाबड़ा किराना स्टोर और चोपडा बाजार मे स्थित किराना की दुकानों मे चोरी करना स्वीकार किया। गौरतलब है की नौगावा मे लगातार हो रही चोरी की घटनाओ के विरोध मे नौगावा के व्यापरियो ने बाजार बंद करने और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।
धर्म परिवर्तन कर बना मुस्लिम
नौगावा थानाधिकारी ने बताया की चोरी करने वाला व्यक्ति हिन्दु धर्म का है परन्तु अब इसने धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपना लिया है।
दिन मे रैकी, रात मे चोरी
थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया की राकेश उर्फ़ सलीम फेरी लगाने का काम करता हैं। इस तरीके से वो दिन मे इन दुकानो की रैकी करता था और रात को चोरी की वारदातो को अंजाम देता था। चोरी मे प्रयुक्त वाहन अपाचे मोटरसाइकिल और चोरी गया माल जप्त कर लिया गया है। चोरो को पकड़ने मे सम्मनबास चौकी इंचार्ज भरत सिंह व कांस्टेबल शब्बीर ने विशेष भूमिका निभाई।
नौगावा थाना पुलिस के द्वारा चोर पकड़ने,चोरी का माल बरामद करने पर नौगावा के व्यापारियों ने खुशी जाहिर की। व्यापारियों ने प्रशिक्षु आईपीएस अमित जैन, एस आई सुनील टांक तथा हैड कांस्टेबल भरत का माला व साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया।