मेवात बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान ने नौगावा मे महंगाई राहत कैम्प का किया निरीक्षण
नौगावा ,रामगढ़(विपिन मेंदीरत्ता)
नौगावा तहसील मे महंगाईं राहत कैम्प का आयोजन किया गया। मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान ने नौगावा तहसील मे चल रहे महंगाई राहत कैम्प का निरिक्षण कर अधिकारी एवं कर्मचारियों को लोगो की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान ने बताया की नौगावा मे कैम्प मे काफी लोग कैम्प का लाभ ले रहे है। उन्होंने बताया की चिरंजीवी योजना के प्रति लोगो मे कम जागरूकता है। बीपीएल वर्ग के लोगो का चिरंजीवी बीमा स्वतः हो जाता हैं। लेकिन जो व्यक्ति निशुल्क बीमा योजना के तहत पात्रता नहीं रखते है, उन लोगो को चिरंजीवी योजना के तहत बीमा करवाने और उसका लाभ बताने के लिए अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया की लोग खुश हैं की राजस्थान सरकार ने गरीबो को महंगाईं राहत शिविर के माध्यम से राहत प्रदान करने का काम किया गया है। मेवात बोर्ड अध्यक्ष द्वारा सभी लाभार्थियों को योजना के कार्ड वितरित किए गए। नौगावा ग्राम पंचायत की तरफ से सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफी पहनाकर स्वागत किया गया।
गर्भवती महिलाओ का किया सम्मान
महंगाई राहत शिविर मे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओ की गोदभराई एवं 6 माह के बच्चों का अंनप्राशन किया गया। रामगढ़ प्रधान नसरु खान के द्वारा गर्भवती महिलाओ को चुनड़ी ओड़ाकर व सगुन देकर उनका सम्मान किया गया। आँगनवाडी कार्यकर्ता एवं महिला प्रयवेक्षक पूनम शर्मा ने गर्भवती महिलाओ को प्रसव से सम्बंधित जानकारी दी। बच्चों को खीर खिलाकर उनकी माताओ को पूरक पोषाहार की जानकारी प्रदान की।
इस दौरान मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान, रामगढ़ प्रधान नसरु खान, उपप्रधान अतर सैनी, रामगढ़ एसडीएम अमित वर्मा,नायब तहसीलदार प्यारेलाल जाटव, सरपंच राजीव सैनी, एसीबीओ विश्राम गोस्वामी सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।