मंदिर मार्जन व गणेश पूजन को गाजे-बाजे से निकली माँ जानकी की सवारी
राजगढ,अलवर (महेन्द्र अवस्थी)
राजगढ- जन-जन के आराध्य देव भगवान जगन्नाथ जी महाराज की रथयात्रा की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम गाजे-बाजे के साथ माता जानकी की सवारी कस्बे के चौपड बाजार स्थित जगदीश मंदिर से शुरू हुई। यह सवारी कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई देर शाम गंगाबाग पहुंची वहा मंदिर मार्जन तथा गणेश पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके बाद माता जानकी पुन: चौपड बाजार मंदिर लौट आई। महंत पूरणदास, मदन मोहन शास्त्री व पंडित रोहित शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व सुबह नौ बजे भगवान जगन्नाथजी महाराज ने गर्भगृह से बाहर आकर अपने भक्तों को दर्शन दिए। इसके बाद नेत्रोत्सव कार्यक्रम हुआं। भगवान जगन्नाथ जी महाराज की रथयात्रा 20 जून की शाम साढे आठ बजे कस्बे के चौपड बाजार स्थित मंदिर से गंगाबाग के लिए प्रस्थान करेगी। इसी के साथ सात दिवसीय मेले का आगाज भी होगा। इससे पूर्व इसी दिन सुबह हल्दी मेहंदी की रश्म, भगवान को कंगन डोरा व मथुरा से आई शाही पौशाक धारण करा दूल्हे के रूप में सजाया जाएगा। 24 जून को रात्रि आठ बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान जगन्नाथ एंव माता जानकी का वारमाला महोत्सव कार्यक्रम होगा। 27 जून भगवान जगन्नाथ माता जानकी संग विवाह रचाकर रथ में आरूढ़ हो पुनः चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर लौट आएंगे। इसी के साथ सात दिवसीय मेले का समापन भी होगा। इस अवसर पर एडवोकेट कन्हैयालाल लखेरा, हरिओम गुप्ता, चिराग सैनी, यादराम सैनी, पंडित हितेश जोशी, कुसुम शर्मा, गायत्री शर्मा, मीना खंडेलवाल, गुड्डी गुप्ता, कृष्णमुरारी शर्मा व मुकुल बढ़ाया मौजूद रहे।