इंजीनियर पॉइंट स्कूल खैरथल के टैलेंट सर्च एग्जाम में नन्हे मुन्ने बच्चों का उमड़ा हुजूम
खैरथल (हीरालाल भूरानी )
आज इंजीनियर पॉइंट स्कूल खैरथल द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च एग्जाम की परीक्षा में 1425 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ई पी निदेशक आजाद चौधरी जी ने बताया कि आज कक्षा 1 से 8वीं क्लास के बच्चों के लिए टैलेंट सर्च एग्जाम आयोजित किया गया। जिसमें भिवाड़ी, खैरथल, अलवर, रामगढ़, मुंडावर, बानसूर, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ आदि जगहों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुछ विद्यार्थी तो हरियाणा और यूपी से भी एक्जाम देने के लिए आए थे।
एग्जाम देने के बाद बच्चे आस्वस्थ थे, की इस बार हम अवश्य ईनाम जीतेंगे। इस परीक्षा के आधार पर ही 11 हजार रुपए और 5100 रुपए की जो राशि निर्धारित है, वह उनकी रैंक के अनुसार दी जाएगी। अभिभावक और बच्चे बहुत खुश नजर आए। उन्होंने बताया कि ई पी स्कूल ही एकमात्र ऐसा विद्यालय है, जो लगातार कई वर्षों से यह एग्जाम आयोजित करवाता है और नगद इनाम भी देता आ रहा है।
प्रधानाचार्य आचार्य राजेश कुमार ने बताया कि अब इसका रिजल्ट 8 फरवरी को 4 बजे जारी किया जाएगा। इसके लिए ई पी स्कूल के ऑनलाइन फेसबुक, यू ट्यूब पेज पर रिजल्ट को देखा जा सकता है।