रैणी नगरपालिका मंडल ने क्षेत्र के सभी मन्दिरो पर साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था कराई गई और प्रसाद वितरण की व्यवस्था कराई
22 जनवरी सोमवार को मुख्य मुख्य मन्दिरो पर एलईडी लगाकर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दिखाया जावेगा सीधा प्रसारण
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर की नगरपालिका मंडल प्रशासन की ओर से क्षेत्र के सभी मन्दिरो पर रविवार को रोशनी व सजावट की व्यवस्था करा दी गई है और 22 जनवरी सोमवार को प्रसाद वितरण के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी क्षेत्र के सभी मन्दिरो पर करा दी गई है तथा सोमवार शाम को मन्दिरो मे दीपदान के लिए भी सभी मन्दिरो पर दीपदान सामग्री भी पहुंचा दी गई है एवं प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को थ्री व्हीलर से माईक सैट लगाकर लाउडस्पीकर से रैणी नपा क्षेत्र की गली गली मे प्रचार-प्रसार किया गया है और साथ ही रैणी कस्बे सहित सभी जगह पर सफाई कर्मियो से साफ-सफाई भी कराई गई है व मन्दिरो पर बड़े बैनर भी लगवा दिए गए है।
मिडिया रैणी नपा चेयरमैन प्रतिनिधी शिवचरण सैदावत ने बताया है कि सोमवार को क्षेत्र के मुख्य मुख्य मन्दिरो पर एलईडी लगाकर सभी श्रदालुओ को भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा और शाम को क्षेत्र के सभी मन्दिरो पर दीपदान कराया जाएगा एवं रोशनी , सजावट सभी मन्दिरो पर रविवार शाम को ही कम्प्लीट करा दी गई है और प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद सभी मन्दिरो पर प्रसाद वितरण कराया जायेगा जिसकी व्यवस्था भी रविवार को ही सभी मन्दिरो पर करा दी गई है।
मिडिया को यह सारी जानकारी नपा ईओ जगदीश खीचड के द्वारा दी गई है।