राजगढ मे तीन दुकानों के टूटे ताले , चोर सीसीटीवी में हुए कैद

Jan 21, 2024 - 23:10
 0
राजगढ मे तीन दुकानों के टूटे ताले , चोर सीसीटीवी में हुए कैद

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना

अलवर के राजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर कस्बे के कांकवाड़ी बाजार व अनाज मंडी में अज्ञात चोरो ने 21 जनवरी रविवार को तीन दुकानो के ताले तोड़े गये। 
चोरी की सूचना पर थानाधिकारी रामजीलाल मीना पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
इधर चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा गया , कस्बे के गोल सर्किल से लेकर चौपड़ बाजार तक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया एवं कांकवाड़ी में टायर जलाकर जाम लगा दिया। 
पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। व्यापारी नवीन ने बताया कि शाम को करीब 07 बजे बन्द करके गए थे। सुबह करीब साढ़े 06 बजे पता लगा की दुकान पर उसकी मां पानी भरने के लिए नीचे आई थी। उनके बाहर से सीढ़ियों के गेट बंद कर दिए गए थे। उन्होंने बताया कि शटर को खींचा तो आवाज सुनकर बाहर आये तो देखा कि चोर फरार हो गए। 
दुकान में रखे नगदी व दस्तावेज से भरा बैग ले गए। वही अशोक बूट हाउस के ताला तोड़ शटर तोड़ने का प्रयास किया गया। दूसरी ओर कस्बे के अनाज मंडी स्थित गणपति ट्रेडर्स की दुकान पर शटर के दोनों ताले तोड़ चोरी का प्रयास किया।
 थानाधिकारी रामजीलाल मीना के समझाईश के बाद साढ़े 11 बजे प्रतिष्ठान खोले। 
थानाधिकारी ने बताया कि टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है व चोरो की पहचान कर तलाश की जा रही है। 
इस संबंध में मक्खनलाल पुत्र रामजीलाल महाजन ने रिर्पोट पेश कर बताया कि उनकी दुकान कांकवाड़ी बाजार में स्थित है। उनकी दुकान से सुबह करीब सवा 06 बजे की बात है कि कोई अज्ञात चोर गल्ले में रखे करीब 15 हजार रुपये व उनका एक बैग जिसमे बैंक की पास-बुक, चेक बुक व बिल आदि थे जिसे बनीयत चोर चुरा कर ले गया। 
रिर्पोट में बताया कि चोरी करने वाले तीन लोग थे जिनमें से 02 बाहर खड़े थे व एक व्यक्ति दुकान के अंदर घुसकर चोरी करके ले गए। रिर्पोट में बताया कि उनकी दुकान के अलावा गणपति ट्रेडर्स के ताले तोड़े गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिडिया को यह सारी जानकारी नागपाल माचाड़ी के द्वारा दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................