अयोध्या की तरह सज रहा है गढ़ीसवाईराम का सीताराम मंदिर और संगीतमय रामायण व भव्य जागरण का हो रहा है आयोजन
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे मे अयोध्या के मंदिर मे हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष मे गढ़ीसवाईराम बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान मे सीतारामजी के बडे मंदिर व बस स्टैण्ड़ वाले हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय संगीत मय रामायण रविार प्रातःकाल 9 बजे से विधी विधान से पूजा अर्चना कर शुरूआत की गई। सीताराम मंदिर के महंत रामअवतार शास्त्री व हनुमान मंदिर के महंत मोहनलाल शास्त्री ने भगवान का अलौकिक दरबार सजाया।
मंदिरो को रोशनी व फूल मालाओं सजा कर जगमग कर दिया गया। मुख्य बाजार मे सभी दुकान व मकानो पर भगवान राम के झण्ड़े लगा दिये गये है।
बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष जीतू बना ने बताया कि सोमवार सुबह 151 महिलाओं के द्वारा मंगल कलश यात्रा निकलेगी तथा सायं आठ बजे से प्रख्यात कलाकार ममता जयपुर, रजनी दौसा , जोगेन्द्र बृजवासी , बोदन राजस्थानी के द्वारा भगवान राम की महिमाओं का गुणगान होगा तथा भव्य झाँकियां दिखाई जायेगी।
इस दौरान आयोजक कमेटी के सोनू जैन , रामराज मीना , मुकेश राठौड़, सोनू खण्ड़ेलवाल,भोली लखेरा, भोलू शर्मा, विक्की शर्मा, रवि शर्मा, नवल राठौड़, गोरधन सैन, विवेक राठौड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी गढ़ीसवाईराम से राजेश राठौड के द्वारा दी गई है।