जन्मदिन के अवसर पर तहसील में कार्यरत 200 आशा सहयोगिनीयों को छाता एवं पानी की बोतल की वितरित
बहरोड़,अलवर
बहरोड - डॉक्टर शानू राजकुमार यादव सचिव संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना के जन्मदिन के अवसर पर बहरोड तहसील में कार्यरत सभी 200 आशा सहयोगिनीयों को छाता एवं बोतल वितरित की गई। ताकि बारिश व धूप की स्थिति में जब वह गाँव गाँव जाकर अपना काम करती हैं तब उनकी सुरक्षा हो सके तथा वे अच्छे से अपना कार्य निर्वहन कर सके। कोरोना संकट की इस घड़ी में जिस तरह से उन्होंने अपना काम किया है वह क़ाबिले तारीफ़ है तथा उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया।इसके लिए बीसीएमओ बहरोड़ ऑफ़िस के सभी डाक्टरस व कर्मचारियों ने ट्रस्ट के प्रति अपना आभार व्यक्त किया जो हर ज़रूरत के वक्त उनकी मदद के लिए आगे आया है।
साथ ही नवयुवक मंडल तसींग की ओर से राहुल यादव के नेतृत्व में तसींग गौशाला में गायों को दलिया खल गुड़ खिलाया गया व चारे आदि की व्यवस्था की गई। इसके अलावा नारनौल रोड भूपेन्द्र यादव प्रोफ़ेसर इन्द्रजीत आदि के साथ नव युवकों के द्वारा सचिव के 32वे जन्मदिन पर 32 फल फूल वाले छायदार पेड़ लगाए गए। ताकि पर्यावरण की हरा भरा रखा जा सके। धर्मपाल कल्यानपुरा बलवान आदि के नेतृत्व में साईं नगर भरतरी रोड व आसपास की झुग्गियों में रहने वाले परिवारों लोगों व ख़ासतौर से बच्चों को को फल बिस्कुट ज्यूस व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई। इसके साथ साथ युवा उधमी पवन साँतोरिया व व्यापार मंडल के सहयोगियों द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर बहरोड में घुमंतू लोगों गरीब साधु व जरूरतमंद लोगों के लिए 100 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर पप्पू वकील नवीन कुमार संदीप कुमार विपिन यादव बलवान सिंह छोटू राम सैनी सुबह सिंह नेताजी मानवेंद्र चौहान देवेंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे
- योगेश शर्मा की विशेष रिपोर्ट