राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी) राजमार्ग स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में श्री देवनारायण गुर्जर समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में कोटपूतली-बहरोड़ जिले के राजस्थान प्रशासनिक सेवा में नवचयनित 08 अधिकारियों व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए में चयनित 02 प्रतिभाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक हंसराज पटेल ने नवचयनित आरएएस अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह अधिकारी समाज व राष्ट्र सेवा के लिए ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा से काम करें और युवाओं को मार्गदर्शन देते रहें। पटेल ने कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कोटपूतली में सभी को साथ लेकर विकास कार्यों के साथ-साथ कोटपूतली की प्रगति के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता पूर्व विधायक रामचंद्र रावत ने की। इस अवसर पर हाल ही में आरएएस में चयनित राकेश रावत, नरेश कुमार चनेजा, प्रमोद रावत, देवेंद्र जांगल, शीशराम छावड़ी, राजेश जांगल, खेमचंद गुर्जर व रामफूल दौराता का विधायक हंसराज पटेल, सेवानिवृत आरपीएस अधिकारी दीनाराम खटाना व वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत, भाजपा नेता यादराम जांगल, कोटपूतली अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड. दयाराम गुर्जर, उप प्रधान प्रतिनिधि एड. राजेन्द्र रहीसा, विकास अधिकारी प्रेमचंद बावता, प्रो. आरपी गुर्जर, प्रो. खेमराज, विकास जांगल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समिति संरक्षक पूर्व विधायक रामचंद्र रावत व मालीराम कसाना ने बालिका छात्रावास की आवश्यकता पर बल दिया। भामाशाह कमल खटाना ने छात्रावास के पुस्तकालय का नवीनीकरण कराने की घोषणा की। कमल कसाना पुत्र लालचन्द डेलीगेट ने छात्रावास के लिए आरओ व वॉटर कूलर एवं कमलेश छावड़ी ने माईक सैट व स्टैंड, अध्यापक रणवीर रावत पुत्र कृष्ण सरपंच ने डैश बोर्ड दान देने की घोषणा की। इस दौरान शीशराम सरपंच, भोमसिंह डेलीगेट, मालाराम सरपंच, राजेंद्र डेलीगेट, लीलाराम सरपंच, पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला, रामावतार कसाना, जयराम गुरुजी, नरेंद्र रावत समेत अधिकारी-कर्मचारी, विधार्थी मौजूद रहे।