राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में उत्साह, हुए धार्मिक कार्यक्रम आयोजित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
श्रीअयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा। राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लक्ष्मणगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित हुए।
कस्बे में आज सोमवार को प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । बाजार घरों पर साज सजावट भी की गई है। दुकानों एवं घर घर भगवा पताकाऐं फहराई जाने से पूरा कस्बा राममयी हो गया ।
कस्बे में विभिन्न मंदिरों पर एक दिन पहले से कार्यक्रम शुरू हो गए । रविवार को सुबह प्रभात फेरी का आयोजन हुआ। कड़ाके की सर्दी के बावजूद विशाल शोभा यात्रा का आयोजन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने के पश्चात किया गया । इस शोभा यात्रा में युवाओं से लेकर बड़ी संख्या में महिला पुरुष भी शामिल हुए । एवं विभिन्न धार्मिक झांकियां का प्रदर्शन भी शोभायात्रा में किया गया। शोभा यात्रा कस्बे के विभिन्न मुख्य मार्गो से होकर निकाली गई । शोभा यात्रा का जगह जगह निवासियों ने जय श्री राम के नारे लगाकर स्वागत किया एवं प्रसादी वितरण की।
शोभायात्रा में महिला,पुरुष, युवा शक्ति भगवान श्रीराम के भजनों की धुन पर झूम उठे। कस्बे में जगह-जगह राम आएंगे आएंगे राम आएंगे की ध्वनि गूंजती रही। कस्बे को भगवा पताका बांदरवाल स्वागत द्वार से सजाया गया भव्य आतिशबाजी की गई।
इधर, कस्बे की शिव सेवा समिति द्वारा मंदिर निर्माणाधीन प्रांगण में सामूहिक सत्संग का आयोजन कर प्रसादी वितरण किया गया। एवं जालूकी रोड कठूमर रोड एवं मंदिरों पर जगह-जगह हनुमान चालीसा एवं भजन कीर्तन प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया । इधर मौजपुर हरसाना लिली आदि ग्रामों में भी श्री अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने के समाचार मिले है।
प्रशासन भी अलर्ट इधर, पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर रहा। हर गतिविधि पर सीसीटीवी व पुलिस मौजूदगी में निगाह रखी जा रही थी।