चर्या शिरोमणि दिगंबर संत जैन आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने किया संसघ मंगल विहार
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ). कमलेश जैन
जैन समाज के चर्या शिरोमणि जैन आचार्य विशुद्ध सागर, मुनिराज का संसघ रविवार 21 जनवरी को 27 मुनियों के साथ बड़ौदा मेव से पद बिहार कर लक्ष्मणगढ़ धर्मनगरी में मंगल प्रवेश शाम 6:00 बजे हुआ।
कस्बे के जालूकी रोड स्थित निजी विद्यालय में रात्रि विश्राम कर मुनि श्री का ससघ आज प्रातः 8:00 बजे भीषण सर्दी में सोमवार को मंगल विहार श्री महावीरजी ( करौली) के लिए किया। समाज के अध्यक्ष सुमेरचंद जैन ने बताया कि मंगल विहार के अवसर पर समाज के सभी सदस्यों महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बैंड बाजे के साथ जालूकी रोड से कस्बे के मैन बाजार से होकर जैन मंदिर पर दर्शन के पश्चात मुनि श्री ने लक्ष्मणगढ़ से ससघ मंगल विहार किया।
आज की आहारचार्य ग्राम उछर में निजी विद्यालय में संपन्न हुई। ज्ञान चेतना युवा मंडल अध्यक्ष धीरज जैन ने बताया कि आहारचार्य में जैन समाज के लक्ष्मणगढ़ हरसाना बिचगावा बड़ौदा मेंव अलवर आदि के प्रतिभागी मौजूद रहे।