नौगांव में मनाया गया अयोध्या जैसा उत्सव महिलाओं ने निकाली 561 कलशों की शोभायात्रा कलाकारों ने दिखाई अपनी अपनी करतब बाजी 20से अधिक दिखाई झांकियां
नौगांवा ,अलवर (छगन चेतिवाल)
नौगांवा में मनाया गया अयोध्या जैसा उत्सव महिलाओं ने निकाली 561 कलशों की शोभायात्रा कलाकारों ने दिखाई अपनी अपनी करतब बाजी 20से अधिक दिखाई झांकियां
श्री राम कला मंच के प्रधान राजू सोनी ने बताया कि धर्म नगरी नौगांव को एक दिन पूर्व लाइट व दीपकों से बाजार वह अपने-अपने घरों को सजाया गया नौगांवा की सभी संस्थाओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर इस प्रोग्राम का आयोजन किया नौगांव तहसील के सभी मंदिरों को फूल मालाओं दीपक लाइट आदि से सजा कर पूजा अर्चनाएं की गई 22 जनवरी 2024 सुबह घने कोहरा के होते हुए भी महिलाओं बच्चों बुजुर्ग नौजवान सभी भक्तगण राम धुन में दिल्ली रोड स्थित अंकीचन कुटी पहुंचे यहां महिलाओं के सभी कलशों की पूजा अर्चना की गई शोभायात्रा में करीब 12000 राम भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई डीजे बैंड बाजा के साथ नाचते गाते हुए सभी भक्तगण मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर परिसर पहुंचे विभिन्न संस्थाओं के द्वारा सभी को प्रसाद वितरण किया गया धर्म नगरी नौगांव के धर्म प्रेमियों ने अपनी-अपनी दुकानों के आगे स्टॉल लगाकर हलवा पोस् बड़ा कोल्ड ड्रिंक मिठाइयां आदि प्रसाद वितरण कर धर्म लाभ कमाया स्कूल परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया तत्पश्चात् विभिन्न तरह की झांकियां दिखाने वालों को संस्थाओं द्वारा पुष्कृत किया गया वही शेरपुर मंदिर परिसर को पूरी तरह सजाया गया बाबा लाल दास जी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बड़ी स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट किया गया इस मौके पर सभी राम भक्तगण ग्राम वासी मौजूद रहे