जिलाधीश ने किया लक्ष्मणगढ़ का दौरा कार्यालयों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
लक्ष्मणगढ़ (अलवर ) कमलेश जैन
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने कस्बे के आधा दर्जन कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ कस्बे के मालाखेड़ा रोड़ स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों से संबंधित दवा के स्टॉक रखना व अस्पताल परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए। अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों के द्वारा अस्पताल में पीने के पानी की समस्या व अस्पताल में महिला नर्सिंग कर्मियों की कमी के बारे में भी अवगत करवाया गया। जिलाधीश ने पुलिस थाने का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों से पुलिस थाने में व्याप्त समस्याओं के बारे में जानकारी ली। पुलिस थाना प्रभारी ने थाने में पीने के पानी की किल्लत के बारे में अवगत करवाया। जिस पर जिलाधीश ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर अस्पताल व पुलिस थाने में पीने की पानी की किल्लत का समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने बीसीएमएचओ व तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। और कार्यालयों में व्याप्त समस्याओं के बारे में जानकारी ली। वही निरीक्षण के दौरान तहसील व बीसीएमएचओ कार्यालय में मिली अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कार्यालयों में फरियादी आने वाले लोगों की समस्याओं का समय पर प्राथमिकता से समाधान करने के दिशा निर्देश दिये। इस दौरान तहसीलदार दुष्यत शर्मा, खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ड़ॉ. रुपेंद्र शर्मा के अलावा उपखण्ड़ स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।