कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटपूतली, नारेहड़ा व नगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक बुधवार 24 जनवरी प्रात: 11 बजे ग्राम खेडक़ी वीरभान स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में होगी। निजी सचिव सतीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में जयपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा, लोकसभा चुनाव संयोजक हरसहाय यादव, विधानसभा प्रभारी पूजा वर्मा, पीसीसी मेम्बर मधुर यादव समेत नगर परिषद सभापति, प्रधान, ब्लॉक अध्यक्षगण एवं अन्य पदाधिकारी भाग लेगें। बैठक में विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।