नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी) डाबला रोड़ स्थित श्रीमती पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविधालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों ईकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि विधार्थियों को अधिकारों की तुलना में अपने कर्तव्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये। ताकि एक समृद्ध व विकसित भारत का सपना साकार हो सकें, उन्होंने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता डॉ. एम.पी. कुमावत ने कर्तव्य बोध पखवाड़े की भूमिका एवं महत्व स्पष्ट करते हुए
विधार्थियों को स्वामी विवेकानन्द एवं सुभाष चंद्र बोस जैसे महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. विशम्भर दयाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आजाद हिन्द फौज की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका को रेखांकित किया। प्रो. विमल यादव ने भारत में राष्ट्रवाद के उदय एवं स्वतंत्रता प्राप्ति में सुभाष चंद्र बोस एवं क्रांतिकारी राष्ट्रवादियों के योगदान को स्पष्ट किया। प्रो. मनोज कुमार सैनी ने द्वितीय विश्व युद्ध की परिस्थितियों का वर्णन करते हुए भारत की तात्कालिक राष्ट्रवादी व्यक्तियों के बारे में बताया। डॉ. कमलेश यादव व प्रो. प्रिया खंगरावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डॉ. उदयवीर तोषावर, प्रो. प्रतिभा पोषवाल, प्रो. जगराम गुर्जर, प्रो. ओमप्रकाश कपूरिया, प्रो. चंचल कुमारी, प्रो. नन्दलाल गुर्जर, प्रो. चन्द्र प्रभा, राकेश सुण्डा, कैलाश सैनी, रमेश कुमार गुर्जर समेत स्टॉफ सदस्य व छात्रायें मौजूद रही।