सरकारी विद्यालय में एसडीएम ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण स्टाफ में मची खलबली
रामगढ़,अलवर
अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसडीएम ओमप्रकाश बिश्नोई अचानक औचक निरीक्षण किया।
जैसे ही एसडीएम को विद्यालय में अचानक आता देखा तो विद्यालय के स्टाफ में खलबली मच गई एसडीएम ने सर्वप्रथम प्रधानाचार्य जसवंत सिंह से उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया इसके पश्चात दसवीं बोर्ड की कक्षाओं में बच्चों का शैक्षणिक स्तर जानने के लिए पहुंच गए जहां पर देखा की गणित की क्लास में बोर्ड पर लिखने के लिए चौक मौजूद नहीं था।
इस पर उपखंड अधिकारी नाराजगी जताई उसके पश्चात विद्यालय में बोर्ड पर बच्चों को गणित का सवाल हल करने के लिए कहा लेकिन गणित में बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर दिखाई दिया। तथा हैवेल्स कंपनी से आए पोषाहार का निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य को हिदायत दी की पोषाहार को रोजाना खुद भी चेक कर कर बच्चों को परोसा जाए । साथ ही दसवीं बोर्ड की कक्षा को
सात दिन बाद पुनः बच्चों का शैक्षणिक स्तर जांचने की बात दोहराई।