धर्मवीर पहलवान बने कुश्ती कोच :पटियाला स्थित नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में प्राप्त किया 06 सप्ताह का प्रशिक्षण
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी)
कोटपूतली के ग्राम अजीतपुरा निवासी धर्मवीर पहलवान पुत्र रोहिताश धानका ने कुश्ती कोच का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्राप्त कर अपने क्षेत्र, परिवार, माता-पिता का नाम देश भर में रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविधालय के छात्र धर्मवीर महाविधालय में ही स्थित इन्डोर स्टेडियम में कुश्ती का प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ अन्य खिलाडिय़ों को भी तैयारी करवाते है। कुश्ती के प्रति इसी लगन के कारण उनका चयन विगत दिनों स्पोट्र्स एथॉरिटी ऑफ इण्डिया (साई) द्वारा पटियाला में संचालित नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल अकादमी में पहलवानी कोच प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए हुआ था।
पहलवान धर्मवीर ने दिसम्बर 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक चले स्पोट्र्स कोचिंग प्रशिक्षण के विशेष 06 सप्ताह के सर्टिफिकेट कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया। उन्हें संस्थान की निदेशक प्रो. कल्पना शर्मा व विनित कुमार ने प्रशस्ती पत्र प्रदान किया। धर्मवीर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने गुरू अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच राजकुमार पहलवान को दिया है। उल्लेखनीय है कि धर्मवीर क्षेत्र के तेजी से उभरते हुए पहलवान है। उन्होंने विगत 31 दिसम्बर 2023 से 02 जनवरी 2024 तक राजधानी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुई नेशनल चैम्पियनशिप 2023-24 की कुश्ती प्रतियोगिता माश रैसलिंग के 60 किलो भार वर्ग में सिल्वर मैडल भी प्राप्त किया था।