7वें फार्मटेक एशिया किसान मेले में किसानों का भ्रमण
रामगढ़,अलवर, राधेश्याम गेरा
कृषि विज्ञान केंद्र नौगांवा ने क्षेत्र के कृषक,महिला कृषक एवं युवाओं को श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फार्मटेक एशिया किसान मेले में कृषि बागवानी,पशुपालन,नवीनतम कृषि उपकरण,मशीनरी आदि की प्रदर्शनी की जानकारी के लिए भ्रमण करवाया। 21 से 23 जनवरी 2024 तक चले किसान मेले में तीन दिवस केंद्र से बस द्वारा क्षेत्र के किसानों को जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय ले जाया गया। जिसके तहत 175 किसानों ने कृषि की नवीनतम तकनीकियों के बारे में जाना तथा मेले के दौरान होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं प्रश्नोत्तरियों में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर 15 प्रगतिशील कृषकों को विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय द्वारा सम्मानित किया गया । किसानों के भ्रमण के दौरान नौगांवा केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र यादव डॉक्टर विकास आर्य डॉ पूनम, श्री पुष्कर देव एवं कमलेश यादव साथ रहे।