राउमावि रामगढ में संचालित एनसीसी कक्ष का नवीनीकरण पश्चात ग्रुप कमांडर कोटा ने किया उद्घाटन
रामगढ़ अलवर
रामगढ़ कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज एनसीसी प्रदेश के कोटा ग्रुप कमांडर कर्नल एस जी एस शेखर ने एनसीसी कक्षा का नवीनीकरण करने के बाद आज कक्ष का उद्घाटन किया । और विद्यालय में संचालित एनसीसी गतिविधियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात एनसीसी कैडेट्स को संबोधित कर एनसीसी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी और साथ ही सैना की अग्निवीर भर्ती में एनसीसी प्रमाणपत्र की उपयोगिता और महत्व के बारे में जानकारी दी।
आर्म्ड स्क्वार्डन एनसीसी एनसीसी अलवर के कर्नल राहुल शर्मा ने बताया कि हमने सैल्फ हैल्फ को विकसित करने के लिए सर्व प्रथम रामगढ से इसकी शुरुआत की है जिससे की बच्चों को एनसीसी के बारे में उपयोगी जानकारी मिलती रहें और जीवन में आगे बढ़ने में सहायता मिले साथ ही सैना भर्ती में भी उपयोगी साबित हो सके। रामगढ़ के एनसीसी बच्चों का स्तर अच्छा चल रहा है। इस दौरान है आर्म्ड स्क्वार्डन एनसीसी अलवर के कमान अधिकारी कर्नल राहुल शर्मा साथ रहे और विद्यालय प्रधानाचार्य जसवंत सिंह, एनसीसी प्रभारी विष्णु शर्मा और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।