3 बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर नियोजको के विरूद्ध उधोग नगर थाने मे मामला दर्ज
अलवर के उधोग नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बख्तल चौकी पर स्थित बालाजी स्वीटस एण्ड ज्यूस सेन्टर व बालाजी चाट भण्डार की दुकान पर 3 बाल श्रमिकों को मिठाई बनाते व ग्राहकों को परोसते हुए श्रम निरीक्षक विभाग मानव तस्करी यूनिट विभाग व चाईल्ड लाईन विभाग सहित बँधुआ मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व की टीम द्वारा कार्यवाही कर 3 बाल श्रमिकों को निरुद्ध किया गया गया। जिन्हें उधोग नगर थाना पुलिस मे लाकर चाईल्ड अधिकारियों के सुपुर्द किया गया। श्रम निरीक्षक अधिकारी रेखा यादव के द्वारा नियोजको के विरूद्ध उधोग नगर थाना पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रेखा यादव ने बताया बालाजी स्वीट की दुकान पर बाल श्रम कराने की सूचना मिली जिस पर संबंधित विभाग सहित यहां पहुंचे तो 3 बच्चों को बाल श्रम करते पाया गया। जब इस संबंध में जानकारी थी तो मालूम चला नियोजक द्वारा तीन से ₹4000 प्रतिमा देकर इन बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा है जिस पर इन बच्चों को यहा से चाइल्डलाइन विभाग सुपुर्द किया गया तो वही बालाजी स्वीट्स के प्रोपराइटर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया गया।,
कार्यवाही के दौरान श्रम निरीक्षक श्रीमती रेखा यादव मानव तस्करी यूनिट ,चाईल्ड लाईन अधिकारी टीम व बँधुआ मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश याज्ञिक व रेणु गुप्ता जिला सचिव मौके पर रहे मौजूद