राजगढ़ महाविद्यालय के गेट पर ताला जड़ छात्रों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा
hराजगढ़ (अलवर, राजस्थान) शुक्रवार को छात्रों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर राजगढ़ महाविद्यालय के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, महाविद्यालय स्टाफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ,इस दौरान महाविद्यालय में स्टाफ दिवार फांदकर कर भी अन्दर जाते दिखाई दिए, राजगढ़ महाविद्यालय गेट पर एक घण्टे तक धरने प्रदर्शन से महाविद्यालय के कर्मचारियों के हाथ पांव फूलने लगे लगातार छात्र नेताऔ से मान-मनुहार करते रहे, आखिर कार 14 सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द ही मांगों पर विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया गया,14 सूत्री मांगों को लेकर छात्र नेता मनिष बोलका ने बताया कि महाविद्यालय में पार्किंग निशुल्क की जाए, विकास शुल्क 100 रूया 100 रू से कम लिया जाए, महाविद्यालय में कमेटी का पुनर्गठन किया जाए,स्टाफ के आने जाने का समय फिक्स हो ,साफ सफाई का नियमित हो, विकास कमेटी के गठन के लिए मीटिंग बुलाई जाए, इग्नू का समय कालेज समय से अलग हो,सन 2021/22 के विकास शुल्क का विवरण अवगत कराया जाए , एक घंटे तक जमकर नारेबाजी के बाद छात्रों की मांगो पर सहमति बनी और कमेटी का गठन कर के मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर छात्र नेता मनीष बोलका, रामकेश मीणा छात्र संघ अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष दिनेश मीना, कपिल, राकेश व अन्य छात्र छात्राओं सैकड़ों की संख्या में मोजूद थे