साइबर क्राइम करने वाले गांवों में घुसे 250 पुलिसकर्मी: गोविंदगढ़ क्षेत्र से 13 गिरफ्तार

Jan 28, 2024 - 08:09
 0
साइबर क्राइम करने वाले गांवों में घुसे 250 पुलिसकर्मी: गोविंदगढ़ क्षेत्र से 13 गिरफ्तार

गोविंदगढ़ , अलवर 

पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से संचालित ऑपरेशन साइबर बज्र प्रहार 1.0 के तहत जिले में साइबर काइम के विरूद्ध अभियान चलाया गया। पहले दिन ही ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 88 संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा गया। जिनके खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं। करीब 250 पुलिसकर्मियों की 15 टीमें सुबह से दबिश देने में लगी। दोपहर बाद तक यह कार्यवाही चलती रही। अब पकड़े गए आरोपियों से जब्त किए मोबाइल से पड़ताल जा रही है। पुलिस के अनुसार जल्दी बड़े साइबर अड्डों पर दबिश दी जा सकती है। असल में अलवर जिले में यह क्षेत्र साइबर अपराध में तेजी से बढ़ गया है।

पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा संचालित ऑपरेशन साइबर बज्र प्रहार 1.0 के तहत गोविंदगढ़ थानाधिकारी हितेश शर्मा ने मय पुलिस जाब्ता के साइबर काईम के विरूद्ध अभियान चलाकर  साइबर अपराधियों पर ताबडतोड कार्यवाही करते हुए 13 लोगो को गिरफ्तार किया । 
जिसमे पुलिस ने गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में :-

  • 1.शोएब पुत्र इदरिश जाति मेव उम्र 30 साल निवासी हरसोली थाना गोविन्दगढ़
  • 2. सालिम पुत्र शमसुददीन जाति मेव उम्र 21 साल निवासी अलघानी थाना सीकरी जिला डीग
  • 3 .कासम पुत्र ईशाक खां जाति मेव उम्र 31 साल निवासी नाडका (बाडका) थाना रामगढ़ अलवर 
  • 4.  बासत खान पुत्र बरकत जाति मेव उम्र 22 साल निवासी अलघानी थाना सीकरी जिला डीग
  • 5. पिन्टूराम पुत्र बाबूलाल जाति जाटव उम्र 18 साल निवासी खेडली बहादुर थाना गोविन्दगढ
  • 6. आसम पुत्र फजरू जाति मेव उम्र 20 साल निवासी जगडका थाना नगर जिला डीग
  • 7. मोमिन पुत्र रज्जाक जाति मेव उम्र 20 साल निवासी अटेरना शमशाबाद थाना नगीना जिला नूह मेवात हरियाणा
  • 8. जुबेर पुत्र मुहर खा जाति मेव उम्र 19 साल निवासी खेडली बहादुर थाना गोविन्दगढ
  • 9. बिलाल पुत्र बिल्ला जाति मेव उम्र 21 साल निवासी सैमला थाना गोविन्दगढ जिला अलवर
  • 10 .आबिद पुत्र कमल खां जाति मे उम्र 24 साल निवासी फाहरी थाना गोविन्दगढ अलवर
  • 11. आसिफ पुत्र साबुदीन जाति मेव उम्र 18 साल निवासी फाहरी थाना गोविन्दगढ़ अलवर
  • 12. अबुजर पुत्र मजीद जाति मेव उम्र 19 साल निवासी नसवारी थाना गोविन्दगढ अलवर 
  • 13. शीयब पुत्र कमाल खां जाति मेव उम्र 20 साल निवासी दौगडी थाना गोविन्दगढ

पुलिस की कार्रवाईकी भनक लगते ही कई साइबरअपराधी अपने गांवों व ठिकानों कोमौके से छोड़कर फरार हो गए। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम जयपुर की ओर से साइबर अपराधियों के विरूद्ध ऑपरेशन साइबर ब्रज प्रहार संचालित किया गया है। यह ऑपरेशन अभी जारी रहेगा। पुलिस टीमें लगातार संदिग्ध साइबर ठगों की निगरानी कर रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................