सीकरी पुलिस ने ऑनलाईन ठगी के तीन आरोपी किए गिरफ्तार : एक कार और छः मोबाइल बरामद
सीकरी (शैलेन्द्र गर्ग) सीकरी थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी क़े तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया तथा एक विना नम्वरी वरना कार व 6 एन्ड्रोयड मोबाईल फोन व 96 पब्बा हरियाणा मार्का अग्रेजी शराब जप्त की। थानाधिकारी गौरव सेन से बताया कि विशेष टीम का गठन कर इलाका थाना क्षेत्र व मेवात क्षेत्र मे बढ रही साईबर ठगी क़े आरोपीयो क़े विरूद्व कार्यवाही हेतु मुखबिर से सुचना पर एक वरना कार रंग सफेद बिना नम्बरी जिसमे हरियाणा मार्का की शराब भरी हुई हे जिसमे तीन व्यक्ति बैठे हे जो गांव बासबुर्जा की तरफ से सीकरी की तरफ आ रही है। जो ऑनलाईन ठगी का काम भी करते हे उक्त सूचना पर सीकरी से बासबुर्जा जाने वाले रास्ते मे झंझार पुलिया पर नाकाबंदी की गयी। दौराने नाकाबंदी गांव झंझार की तरफ से एक वरना गाडी बिना नम्बरी आती हुई नजर आई जो वावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर गाडी का चालक गाडी को वापस घुमाने लगा जिसपर जाप्ता की मदद से घेरा देकर रोका व गाडी वरना कार को चैक किया गया तो गाडी की डिग्गी मे पीछे की तरफ 2 कार्टून शराब से भरे हुए मिले जिन्हे चेक किया गया तो दोनों कार्टूनो मे एक ही मार्का के कुल 96 पव्वा इम्पीरियल ब्लू ब्रांड हरियाणा मार्का के अंग्रेजी शराब के मिले व उनक़े नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम अकील पुत्र अल्ली निवासी ईश्वरी सिंह क़ा नगला थाना जुरहरा व दूसरे ने अपना नाम हासिम पुत्र मुबीन निवासी पालडी थाना कामा तथा तीसने ने अपना नाम आसिफ पुत्र रज्जाक खान निवासी मूंडपुरी कला थाना गोविन्दगढ बताया। उनके कब्जे से शराब दो कार्टून, एक वरना कार बिना नम्बरी व साईबर ठगी क़े काम मे लेने जा रहे कुल 6 एन्ड्रॉयड मोबाईल फोन व फर्जी सिमो को जप्त किया गया व मुलजिमान अकील, हासिम व आसिफ को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया हे। उक्त तीनो मुलजिमान अनजान व्यक्तियो को फर्जी लडकी बनकर विडियों कॉल व सैक्स चैट क़े जरिये सेक्सटॉर्सन के बहाने व पेंनसिल कम्पनी मे नौकरी देने क़े बहाने भोले भाले लोगो को फसाकर फर्जी अकाउंटो मे ठगी के रूपये डलवाकर ठगी करते हे । जिसपर उनसे जांच की जा रही हे।