प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाली साईकिल रैली
अलवर ,राजस्थान
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण विभाग अलवर द्वारा आज विश्व ग्लोबल वार्मिंग पर्यावरण संरक्षण को लेकर साइकिल निकली गई।
साइकिल रैली शहीद स्मारक से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस शहीद स्मारक पर पहुंची जहां कार्यक्रम का समापन हुआ साइकिल रैली को राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
विभाग के क्षेत्र अधिकारी दीपेंद्र वर्मा ने बताया कि इस रैली में करीब 150 साइकिल सवार शामिल हुए जिनमें छात्र औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी गणमान्य व्यक्ति एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे उन्होंने सबसे पर कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य देना था की दैनिक जीवन में छोटे-छोटे कार्य करने से कितना बदलाव आता है। वातावरण सुंदर बनता है स्वच्छ बनता है उन्होंने कहा कि हर नागरिक को पांच पौधे लगाना चाहिए जिससे स्वच्छ राजस्थान स्वच्छ सुंदर अलवर बने उन्होंने कहा कि कचरे को खुले में नहीं जलाने पुराने वाहनों का प्रयोग नहीं करने के अलावा घर के आगे साफ सफाई करें जिससे प्रदूषण नहीं फैले।
इधर राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह जरूरी है कि रोजाना एक पौधा लगाए और स्वयं वह भी एक पौधा रोजाना लगा रहे हैं। पॉलिथीन का प्रयोग ना के बराबर करें प्रदूषण वाहनों का उपयोग नहीं करें क्योंकि यह भी प्रदूषण फैलाने में सबसे आगे हैं उन्होंने बताया कि रोजाना एक पौधा लगाने से पर्यावरण संरक्षण होगा अपने निश्चित रूप से हमारे लिए जो शुद्ध जलवायु भी मिलेगी।
- अनिल गुप्ता