ग्राम फाहरी में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, जसवंत सिंह फौजी ने फीता काट किया शुभारंभ
अलवर,राजस्थान
गोविंदगढ़ कस्बे के सीमावर्ती ग्राम फाहरी में आज शुभलक्ष्मी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और बाबा कॉटन स्टोर गोविन्दगढ़ के संयुक्त सौजन्य से फाहरी युवा संगठन के तत्वाधान क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि जसवंत सिंह फौजी, सरपंच चुक्का सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया
इसी दौरान फाहरी युवा संगठन द्वारा मुख्य अतिथियो सहित जाहुल खान, अरूण बत्रा, राजेन्द्र पटवारी, गुरुनाम सिंह, आसमोहम्मद, फजरूदीन, मनीष आदि अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया
मुख्य अतिथि जसवंत सिंह फौजी ने बताया कि इस प्रतियोगिता से युवाओ में खेल में प्रति रुझान व आपसी भाईचारे का विकास होगा साथ ही बताया कि युवाओं में खेल के प्रति रुझान को देखकर ऐसा प्रतीत होता कि यदि इन्हें अच्छा सहयोग मिले तो इस क्षेत्र में उच्च स्तर तक खेलने का मौका मिल सकता है
युवा संगठन के सदस्य जुनेद खान ने बताया की प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराए है प्रतियोगिता में कुल 10 ओवर का मैच होगा, प्रथम दिन शहजहपुर की टीम ने टोंस जीतकर पहले बैटिंग की।।