विधार्थियों के स्वास्थ्य शिविर में बनेंगे विधार्थी स्वास्थ्य कार्ड
वैर भरतपुर ......पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में 29 एवं 30 जनवरी 2024 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसमें में डा. बबलू शर्मा चिकित्सा अधिकारी वैर, डा. रघुवर धाकड़ चिकित्सा अधिकारी जीवद, उमेश , अवनीश, दिनेश भुसावर, गनेश सांखला सहित चार नर्सिंग ऑफिसर, मनीष फार्मासिस्ट एवं रेणु कुमारी सीएचओ समराया की आठ सदस्यीय टीम द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य स्क्रीनिंग , स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जाएगा । दो दिवसीय इस शिविर में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे और चिकित्सकीय परामर्श के आधार पर आवश्यकता होने पर विद्यार्थियों को चश्मा , कैपलर आदि सामग्रियों का वितरण विद्यालय द्वारा किया जाएगा । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि 30 जनवरी 2024 को विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञ टीम द्वारा स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा । स्थानीय विद्यालय में आशा गुलाटी व्याख्याता शारीरिक शिक्षा एवं रविंदर व्याख्याता कृषि विज्ञान शिविर के प्रभारी रहेंगे ।