सकट क्षेत्र के गांव देवती में आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर
सकट (अलवर) सकट क्षेत्र के गांव देवती में रविवार को भारत क्योर टेली हैल्थ टीम दिल्ली के द्वारा निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। तिवाड़ी हेल्थ सेंटर के सीएचओ किरण तिवाड़ी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य राजेंद्र तिवाड़ी व नाथलवाड़ा सरपंच मुकेश मंडावरी एवं राजपुर बड़ा सरपंच प्रतिनिधि रामोतार शर्मा के द्वारा विधिवत फिता काटकर किया गया। तिवाड़ी ने बताया कि शिविर के दौरान 100 से अधिक रोगियों ने अपना पंजीयन करवाया जिनका दिल्ली से आई डाक्टरों की टीम के द्वारा निशुल्क बीपी शुगर ईसीजी सीबीसी व खुन की जांच करके उपचार किया गया और रोगियों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में डॉ वरुण गुप्ता, डॉ अभिमन्यु सिद्ध, डॉ संगीता ने अपने सेवाएं दी। इस मौके पर रामजीलाल तिवाड़ी, बनवारी लाल पारीक, गोपाल प्रसाद लाटा, राजकुमार मीणा सकट, खेमचंद मीणा, हेमचंद बैरवा, गजेंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट