विद्यालय भवन जर्जर,खतरे में बच्चों की जान प्रशासन बना धृतराष्ट्र
मुण्डावर (देवराज मीणा )
मुण्डावर।राज्य सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने लिए काफी प्रयास कर रही है। लेकिन ये सब कागजों तक ही सीमित है। जमीनी स्तर पर हकीकत बदहाल है।मुण्डावर उपखंड के गांव सुहेटा में बच्चों की जान को खतरे में डालकर शिक्षण कार्य कराया जा रहा है।यहां स्थित महात्मा गाँधी राजकीय विधालय भवन जर्जर है। दीवार व छत में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। स्कूल में कुल 285 बच्चे पंजीकृत हैं।और 8 कमरें है।जर्जर कमरों में बच्चाें व अध्यापकों को भय रहता हैं कि कही कभी उनके साथ कोई हादसा ना हो जाए।विद्यालय कि कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका सुमन ने बताया कि विद्यालय की जर्जर हालत के संबंध में दर्जनों बार विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी खैरथल तिजारा से जब संवाददाता ने बात कि तो उन्होंने संवाददाता को कार्यालय में आकर लिखित शिकायत देने का फरमान सुना डाला।वही इस संबंध में मुण्डावर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बात कि तो उन्होंने कहा अभी वहां के पिईओ को रिपोर्ट तैयार कर भिजवाने के आदेश दिये है ।जल्द उच्च अधिकारियों को अगवत कराया जाएगा व तब तक बच्चों को बाहर बैठाने के लिए स्कूल प्रबंधन को कहा गया है।