मानसिक व सिलिकोसीस रोगी हेतु शिविर लगवाने की मांग
मकराना (मोहम्मद शहजाद) मकराना नगर परिषद वार्ड 44 की पार्षद निरमा फूलचन्द परेवा ने डिडवाना - कुचामन कलेक्टर मुकुन्द असावा को पत्र प्रेषित कर मानसिक व सिलिकोसीस रोगी हेतु शिविर लगवाने की मांग की है। परेवा ने बताया की मकराना शहर में ऐसे कई मानसिक व सिलिकोसिस पीड़ित है जिसके प्रमाण पत्र नही बने। जिसके कारण सैकड़ों पात्र मरीजों को सरकार की कई योजनाओ से वंचित रहना पड़ रहा है।
पार्षद परेवा ने बताया की मकराना शहर के 100 किलोमीटर की दूरी तक कही भी राजकीय मनोचिकित्सक व सिलिकोसिस जाँच की सुविधा उपलब्ध नही है। कई बार मरीज अन्य आस पास चिकित्सालय के चक्कर लगाकर आते है लेकिन उनको लाभ नही मिल पाता है। परेवा ने मांग की है की मकराना शहर मे एक दिवसीय शिविर लगावाकर मरीजो की जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाये ताकि उनको सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा सके। परेवा ने भी बताया की इन दिनों सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सत्यापन किया जा रहा है। ऐसे कई दिव्यांग है जिनके जन आधार कार्ड में विकलांग प्रमाण पत्र अपलोड नही है जिसके कारण सत्यापन नही हो पा रहा है। क्यों की कई पेंशन धारीयो के पास डिजिटल विकलांग प्रमाण पत्र नहीं है।