ऑर्गेनिक खेती के फार्म हाउस का किया निरीक्षण
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने रविवार को सैदपुर में स्थित ताराचंद ऑर्गेनिक फार्म एवं पाटन कलां में स्थित ग्रेवाॅल ऑर्गेनिक फार्म का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फार्म हाउस में बोई गई फसलों के बारे में जानकारी ली व ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जिले वासियों से ऑर्गेनिक खेती करने की अपील की। उन्होंने ऑर्गेनिक खेती से होने वाले फायदो की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक खेती में किसी भी प्रकार के रसायनों का उपयोग न होने के कारण उनसे मिलने वाली फसल मानव शरीर के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ भूमि की उर्वरक क्षमता को भी कम नहीं करती। खेती में ज्यादा रासायनिक उर्वरक उपयोग करने से जमीन की उर्वरक क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है जिसका असर फसल पर भी पड़ता है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम टपूकड़ा सत्यनारायण के साथ-साथ फार्म हाउस के ऑनर भी मौजूद रहे।