विद्यालय से समर्सीबल मोटर व जनरेटर चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी किया सामान बरामद
कोटकासिम (खैरथल-तिजारा)
थाना कोटकासिम पुलिस टीम ने विद्यालय से समर्सीबल मोटर व जनरेटर चोरी के मामले मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए । विद्यालय से समर्सीबल मोटर व जनरेटर चोरी करने वाले आरोपी जुनैद व रफीक को गिरफ्तार किया है । ओर आरोपियों के कब्जे से चोरी किया सामान बरामद किया ।
घटना :-1 मार्च को शशि कुमार निवासी कान्हाडका ने कोटकासिम थाना पर एक मामला दर्ज कराया कि कान्हा पब्लिक स्कूल जकोपुर मोड, कोटकासिम से दिनांक 01-/03/2024 को अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल की दीवार पर लगे तार काटकर स्कूल में प्रवेश कर कंटेनर का ताला तोड दिया और उसमें रखे एक समर्सिबल मोटर, एक जनरेटर व कुछ कॉपर के तार के टुकडों को चोरी कर ले गये । जिस पर धारा 457,380 आईपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई व अज्ञात चोरों की तलाश के लिए थानाधिकारी थाना कोटकासिम नंदलाल उ.नि. के नैतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । साईबर सैल की मदद ली गई तथा गोपनीय रुप से जानकारी इकट्ठी की गई । कल दिनांक 11.03.2024 को कान्हा पब्लिक स्कूल जकोपुर मोड, कोटकासिम से समर्सिबल मोटर, जनरेटर व कॉपर के तार चोरी करने वाली गैंग को दो सदस्य जुनेद उर्फ बगदादी निवासी बेरला व रफीक निवासी अलापुर जट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
आरोपियों के खिलाफ कई पुलिस थानो मे मामले दर्ज है जिनमे आपराधिक रिकॉर्ड मुल्जिम जुनेद :- धारा 4, 8 RBA ACT थाना तिजारा ,धारा 457 आईपीसी थाना खुशखेडा (जैर तफ्तीश) धारा 16 / 54 राज0 आब0 अधि0 1950 थाना खुशखेडा (जैर तफ्तीश ) के खिलाफ दर्ज है ओर आपराधिक रिकॉर्ड मुल्जिम रफीक - धारा 4,5,8 RBA ACT थाना तिजारा , धारा 379 आईपीसी थाना तिजारा, धारा 457 आईपीसी थाना खुशखेडा (जैर तफ्तीश) , धारा 16/54 राज0 आब0 अधि0 1950 थाना खुशखेडा (जैर तफ्तीश ) दर्ज है ।