किशोरपुरा सरकारी विधालय में देश विदेश में अवार्ड प्राप्त मीणा का किया सम्मान
उदयपुरवाटी / चंवरा ( सुमेर सिंह राव )
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशोरपुरा में प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने आलमारी भेंट की है। पिछले वर्ष शिक्षको की मांग पर मीणा ने यह घोषणा की थी। विद्यालय के प्रिंसिपल फूलचंद सैनी शाला परिवार के शिक्षको और ग्रामीणों ने सुरेश मीणा को भामाशाह पुरस्कार से नवाजा है। गोरतलब है की सुरेश मीणा लंबे समय से गांव में तो हर तरह से सहयोग करते रहे ही है।बल्कि इलाके के साथ ही प्रदेश भर में जनहित में अपना महती भूमिका निभाते रहे हैं।आध्यात्मिक और सामाजिक सरोकार के कार्यों के लिए मीणा का कोई मुकाबला नहीं है।सुरेश मीणा को उत्कृष्ठ कार्यों के लिए जिला प्रदेश और देश विदेश में कई अवार्ड मिल चुके हैं। मीणा के स्कूल में सम्मान समारोह के कार्यक्रम में प्रधानाचार्य फूलचन्द सैनी, पीटीआई सुनील कुमार, अध्यापक राजवीर सिंह, अध्यापक फूलचंद सैनी चंवरा, कांग्रेस पीओसी प्रभारी राजेश खटाणा किशोरपुरा,अध्यापक विनोद कुमार मेघवाल,बाबूलाल मेघवाल,कृष्ण गुगल,सोमदेव गुगल,कुकू मेघवाल,रोहिताश कुमावत,सुरेश कुमावत,श्रीराम कुमावत,देवेन्द्र सिंह,कृष्ण सैन, शाहरुखान,मुरारी जांगिड़,मोहनलाल कुमावत,सहित कई शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे।