अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग का विरोध कर रहे ग्रामीणों का पंद्रहवें दिन भी धरना जारी
ग्रामीणों की खुली चेतावनी कार्रवाई हो अन्यथा जिला कलेक्टर कार्यालय पर दूसरा धरना करेंगे जारी।
नीमकाथाना जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के मणकसास में गलत तरीके से आवंटित लीज, वैध की आड़ में हो रहे अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग पर रोक न लगने से स्थानीय निवासियों में रोष है। अवैध खनन के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों व महिलाओं ने धरना स्थल पर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि तत्काल अवैध तरीके से आवंटित लीज व अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई गई तो जिला कलेक्टर कार्यालय पर दूसरा धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों व महिलाओं का आरोप है कि पुलिस भी खनन माफियाओ से मिली हुई है और शांतिपूर्ण रूप से स्वयं की खातेदारी भूमि में धरने पर बैठे ग्रामीणों के धरने को कुचलने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय पटवारी पर भी पट्टे के साथ छेड़छाड़ तथा अन्य गंभीर आरोप लग रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे लीलाराम ने कहा कि खनन माफियाओ के द्वारा गलत रूप से आवंटित लीज में अवैध खनन किया जा रहा है। यहां पांच पोकलैंड मशीनों के जरिए अवैध खनन किया जा रहा है। हैवी ब्लास्टिंग कर खनन से 765 KVS हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के गिरने से जान-माल की अपूरणीय क्षति होने का अंदेशा बना हुआ है। एनओसी में दिए नियम के तहत खदान में सूर्यास्त के बाद खनन व हैवी ब्लास्टिंग पर सख्त मनाही है, लेकिन इन नियमों को ताक पर रखकर दिन-रात पोकलैंड मशीनें खनन कर रही हैं।
- सुमेरसिंह राव