मेंवात में गौवध,गौतस्करी का खेल में गौतस्कर डाल डाल,पुलिस नंदी ऑपरेशन के तहत अपराध रोकने के लिए पात पात  

डीएसटी प्रथम टीम की सर्तकता से पहाडी के खल्लूका नहर के सुनसान इलाके से गौवंध होते छ: गौवंश को मुक्त कराया गौतस्कर फरार मौके से गौवध के हथियार बाइक बरामद

Feb 28, 2024 - 16:53
Feb 28, 2024 - 17:44
 0
मेंवात में गौवध,गौतस्करी का खेल में गौतस्कर डाल डाल,पुलिस नंदी ऑपरेशन के तहत अपराध रोकने के लिए पात पात  
    फोटो खल्लूका नहर के समीप गौहत्यारो का गौवध का स्थान

पहाड़ी(डीग)पुलिस ने मंगलवार रात्रि को खल्लूका नहर के समीप  सुनसान जगह में समय रहते गौवध होते छ: गौवंश को जिन्दा बचा लिया है। जबकि गौतस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है।मौके से बाइक सहित गौवध के हथियार आदि बरामद किए गए है।पुलिस ने गौवध अधिनियम के तहत फरार गौतस्करो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैे। छ:गौवंश को गौशाला भेज कर गौतस्करो की तलाश शुरू कर दी है।
   

बीती रात्रि को डीएसटी फस्ट टीम के अधिकारी बलदेव सिह की सूचना पर पहाडी के सीओ गिर्राज सिह मीणा,पहाड़ी थाना प्रभारी बनीसिह ने मय टीम के मंगलवार रात्रि को खल्लूका व सामदीका के समीप नहर के सुनसान इलाके में नाकेबंदी कर दबिश दी। जिसमें  गौहत्यारे गौवध करने की तैयारी कर रहे थे।दर्जनो गौहत्यारो ने पुलिस को आता देख कर गौवंश  को छोडकर भाग जाने मे सफल हो गए है।पुलिस ने मौके से चार मादा गौंवश व दो बछिया को जिन्दा बरामद कर लिया है मौके पर गौतस्करो की बाइक मय खुर्जी, छुर्री,कुल्हाडी आदि बरामद कर जप्त कर ली गई है।पुलिस ने गौवध अधिनियम के तहत फरार गौतस्करो नामजद करते हुए मामला दर्ज किया है।जिसमें  लोङ्क्षहगा निवासी बकरा, वसीम, रिज्जू पुत्र दीनू, नीना, समूस पुत्र दिलदार निवासी जमालगढ, निन्ना पुत्र सद्दीक निवासी कठौल,युसुफ पुत्र भूरसिह निवासी सिरसाबास थाना पुन्हाना जिला नूह को गोैवध अधिनियम के तहत नामजद किया गया है।पुलिस ने गौवंश को वादीपुर गौशाला मे भेज दिया है।
कार्यवाही मे ये रहे मौजूद
सीओ गिर्राज मीणा, थाना प्रभारी बनीसिह,डी.एस.टी के प्रेमचंद,यतेन्द्रसिह, अमरसिह,वीरेन्द्र सिह, लक्ष्मण सिह थाना पहाडी से एएसआई वीर विक्रम सिह, जीतराम, धमेन्द्र,भूपसिह,दीनदयाल,ओमप्रकाश, पप्पू,महेश कुमार, शिवसिह सत्यवीर सिह, आदि मौजूद थे।
इनका कहना
 थाना प्रभारी बनीसिह ने बताया है की खल्लूका नहर के समीप से छ: गौवंशो को गौहत्यारो के चुगल से मुक्त कराया है आरोपी फरार हो गए है।    

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

भगवानदास पहाड़ी ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ