जिला स्तरीय अधिकारियों की मासिक बैठक का हुआ आयोजन
पानी की समस्या पर ध्यान देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के दिए निर्देश
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने सभी विभागों से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति पर विस्तार से चर्चा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को जिले में आ रही पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों में कार्य करने में आ रही समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से जनसुनवाई व संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए व समय सीमा में कार्य न करने वाले अधिकारियों पर आवश्यक करवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ढाका ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा करते हुए 100% सैचुरेशन लाने के लिए सर्वे कर लाभार्थियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अब तक की गई अवैध खनन कार्रवाइयों पर चर्चा की साथ ही मुस्तैदी से अवैध खनन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बैठक में राजस्व विभाग के सभी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा सुरेंद्र सिंह यादव, सभी उपखंड स्तरीय अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारीगण, सभी तहसीलदार व कलेक्ट्रेट कार्मिक मौजूद रहे।