10 वर्ष पुराने आधार में कराने होंगे डांक्यूमेंट अपडेट , नहीं तो रद्द हो जायेगा आधार

Jan 30, 2024 - 19:15
Jan 30, 2024 - 20:35
 0
10 वर्ष पुराने आधार में कराने होंगे डांक्यूमेंट अपडेट , नहीं तो रद्द हो जायेगा आधार

 भरतपुर, 30 जनवरी। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर केे संयुक्त निदेशक राकेश कुमार वर्मा अन्य जिले के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान डीग एवं भरतपुर जिले के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आधार संचालकों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। बैठक में आधार संचालकों की समस्या, शंकाओं का निवारण किया दिशा निर्देश प्रदान किये गये। 

संयुक्त निदेशक ने निर्देशित किया कि ऐसे आधार जिनमें 10 साल से डॉक्यूमेंट अपडेट नहीं किये गये हैं उन्हें यूआईडीएआई द्वारा रद्द किया जा रहा है इस प्रकार के प्रकरणों में नागरिकों को आधार से सम्बन्धित कोई भी सेवा प्राप्त करने के लिए पुनः आधार नामांकन कराना पडेगा, जिसमें आधार संख्या भी नई जारी होगी। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक शीघ्रातिशीघ्र निकटतम आधार केन्द्र अथवा नागरिक सेवा केन्द्र पर जाकर आधार में पहचान एवं पते के दस्तावेज अपडेट करावें। यह सुविधा ऑनलाइन पोर्टल उलंकींतण्नपकंपण्हवअण्पद के माध्यम से आधार में लॉगइन कर नागरिक द्वारा स्वयं भी उपयोग में ली जा सकती है।

संयुक्त निदेशक ने कहा कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के आधार नामांकन कार्य में अपेक्षित प्रगति प्राप्त नहीं है अतः सभी बालआधार ऑपरेटर्स को निर्देशित किया गया कि उन्हें पूर्व में दिये गये लक्ष्य के अनुसार न्यूनतम 100 नामांकन प्रति माह किया जाना सुनिश्चित करें इसके लिए सम्बन्धित क्षेत्र के आंगनवाड़ी, प्राथमिक विद्यालय, अस्पताल, नर्सिंग होम, प्ले ग्रुप इत्यादि से सम्पर्क किया जा सकता है। लक्ष्य पूरा न करने वाले ऑपरेटर को डिसएसोसिएट कर दिया जायेगा। सभी आधार ऑपरेटर्स को निर्देशित किया गया कि नामांकन के दौरान यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित दस्तावेजों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये, निर्धारित शुल्क पर ही कार्य किया जाये एवं नामांकन के दौरान उचित आचरण रखते हुए नामांकन की रसीद भी उपलब्ध कराई जावे। जिससे ऑपरेटर के ब्लॅकलिस्ट होने एवं यूआईडीएआई द्वारा शास्ति आरोपित किये जाने की सम्भावना भी न्यूनतम रहे।

संयुक्त निदेशक द्वारा जिला परिषद भरतपुर में संचालित आधार केन्द्र का निरीक्षण किया गया जिसमें ऑपरेटर द्वारा आवेदकों को रसीद दिये जाने एवं वहां उपस्थित आवेदकों द्वारा लिये जा रहे शुल्क के बारे में पूछताछ की। ऑपरेटर को सही दस्तावेजों के उपयोग एवं निर्धारित शुल्क लेने हेतु निर्देशित किया। बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक पुष्पेन्द्र सिंह, प्रोग्रामर पीयूष कुलश्रेष्ठ एवं सहा. प्रोग्रामर दीवान सिंह जिला स्तर से एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे। 

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow