खैरथल महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदान जागरूकता के लिए किया नुक्कड़ नाटक
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में मतदाता साक्षरता क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के विप्लव नुक्कड़ नाटक समूह के युवाओं ने मतदान जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि नाटक न केवल समाज में परिवर्तन लाने का एक सशक्त माध्यम है बल्कि युवाओं के जीवन को रचनात्मक दिशा देने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर सकता है। इसी विचार के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में आत्मविश्वास का संचार करने और उन्हें विविध सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में विप्लव नुक्कड़ नाटक समूह का गठन किया गया है। गुरुवार को इन विद्यार्थियों ने मतदान के प्रति महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जागरूक बनाने के लिए एक विशेष नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के अभिनेता नोवेश ने बताया कि इस नाटक में नारद मुनि स्वर्ग से पृथ्वी पर आते हैं और यहाँ के लोगों से तटस्थ रहते हुए मतदान करने की अपील करते हैं, लेकिन उन्हें यहाँ के नागरिकों में अपने राजनीतिक अधिकारों के प्रति ज्ञान का अभाव अनुभव होता है जिसके कारण नागरिक जाति, धर्म या किसी लालच में पड़कर अयोग्य व्यक्ति का चुनाव कर लेते हैं और अयोग्य व्यक्ति के सत्ता में आने के कारण पूरा समाज खतरे में पड़ जाता है। नाटक के अंत में छात्रा रिंकी और तुषिता ने सभी से जाति, धर्म, प्रलोभन से दूर रहते हुए योग्य व्यक्ति को वोट करने की अपील की। कार्यक्रम में नीरज कुमार, विवेक कुमार, अंशु, दीक्षिता, मलकीत कौर, संजना, संगीता, मुस्कान, कुमकुम, मेघा, शिवानी, तन्नू आदि विद्यार्थियों ने अभिनय किया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य सरस्वती मीना, राजवीर सिंह मीना, साक्षी जैन, विक्रम सिंह, शिवराम मीणा, प्रभुदयाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।