राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में होगा जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ:जिला कलक्टर ने सफल आयोजन कराने हेतु दिए दिशा निर्देश
खैरथल अलवर (हीरालाल भूरानी)
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा 6 सितंबर को गुलाबपुरा जिला भीलवाड़ा में किया जा रहा है जिसका जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रातः 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. हवा सिंह जाट ने बताया कि 5 सितंबर को राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग के प्रतिनिधि के साथ वरिष्ठ पशु चिकित्सालय अधिकारी खैरथल द्वारा चयनित ग्राम हुसैनपुर (वार्ड नंबर तीन एवं चार खैरथल ) में 20 पशुपालकों के 40 दुधारू पशुओं का बीमा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला खैरथल तिजारा में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा के अंतर्गत 150207 पशुओं का महंगाई राहत शिविर में बीमा हेतु पंजीयन हुआ है।
उपनिदेशक पशुपालन विभाग ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में पंजीकृत लगभग 500 पशुपालक भाग लेंगे।