यंत्र बनाने वाले विद्यार्थी का किया सम्मान
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) समीपवर्ती ग्राम पाटन मेवान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र गौरव को खेती में नया आविष्कार करने पर इंस्पायर अवार्ड दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मंगतूराम बैरवा ने बताया कि छात्र गौरव ने किसानों की मदद करने के लिए खेतों में खाद डालने का यंत्र बनाया।नई तकनीक से बनाए यंत्र से ज्यादा भूमि में कम समय में एक साथ खाद डाला जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट को बनवाने में गौरव की सहायता विज्ञान की वरिष्ठ अध्यापिका गायत्री शर्मा ने की। छात्र की इस उपलब्धि पर बुधवार को विद्यालय में ग्रामवासियों व स्कूल स्टाफ ने छात्र का सम्मान किया।