एनएसएस शिविर में स्वयं सेविकाओं ने किया डोर टू डोर ड्रॉप आउट बच्चों का सर्वे
एनएसएस शिविर में हुआ डोर टू डोर ड्रॉप आउट बच्चों का सर्वे :कन्या महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने किया गवारिया बस्ती में डोर टू डोर सर्वे
खैरथल(हीरालाल भूरानी )
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गवारिया बस्ती में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के आज चौथे दिन की शुरुआत स्वयं सेविकाओं ने एनएसएस के लक्ष्य गीत व विभिन्न योग आसनों के अभ्यास के साथ की। इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने गवारिया बस्ती टपूकड़ा की शैक्षणिक व आर्थिक स्थिति को समझने हेतु घर-घर जाकर सर्वे किया। जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से विद्यालय या कॉलेज जाने वाले व ड्रॉप आउट बच्चे युवक युवतिया, परिवार की आर्थिक स्थिति, परिवार की आय का स्रोत, उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छुक विवाहित महिला आदि बिंदुओं को लेकर डोर टू डोर जानकारी एकत्रित की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज चोपड़ा ने बताया कि इस सर्वे के बाद विद्यालय या कॉलेज में नामांकित नहीं होने वाले बच्चे युवक व युवतियों को विद्यालय व कॉलेज से जोड़ने का प्रयास स्वयंसेविकाओं द्वारा किया जाएगा। शिविर के बौद्धिक सत्र स्वयं सेविकाओं को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गई।