सरकारी विद्यालय में भामाशाहों ने किए 140 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित
आसींद -- रूप लाल प्रजापति
बरसनी - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को भामाशाहो द्वारा विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल सेन रहे स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के लगभग 140 छात्र छात्राओं को भामाशाहों के सहयोग से स्वेटर वितरित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भंवर लाल सेन ने बच्चो को संस्कारवान बनने हेतु प्रेरित किया साथ ही स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर भामाशाहो का सम्मान किया कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालय के अध्यापक देवकृष्ण जांगिड़,प्रवीण शर्मा,श्रवण लाल खटीक,रामचंद जाट ने कार्यक्रम के दौरान बच्चो को प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में कैलाश वैष्णव,प्रियांश शर्मा, शारीरिक शिक्षक देवकरण रेगर,शम्भूलाल गुर्जर,नरेंद्र थोरी,भेरूलाल बड़ोला,शिक्षा विद सेवानिवृत्त भामाशाह रामसुख शर्मा,पंचायत सहायक चंपालाल रैगर,जगदीश कुमावत आदि मौजूद रहे स्वेटर पाकर नोनिहलो के चेहरों पर खुसी देखने को मिली ।