आजादी के अमर वीर सैनानी शहीद हेमू कालाणी का जन्मदिवस मनाया
खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) देश की आजादी के अमर वीर सेनानी शहीद हेमू कालाणी का जन्मदिन किशनगढ रोड स्थित शहीद हेमू कालाणी चौक पर पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल, एवं भारतीय सिंधु सभा खैरथल के सभी सदस्यों ने जोश-खरोश से मनाकर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस मौके पर पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बताया कि आजादी के आंदोलन में शहादत देने व देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को हमेशा याद किया जाएगा। इस दौरान शेर ए सिन्ध हीरालाल भूरानी ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को हमेशा याद किया जाएगा। शनिवार को अमर शहीद हेमू कालाणी के जन्मोत्सव के साथ ही शहीद ऐ आजम भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरू का बलिदान दिवस भी मनाया गया इस दौरान शहीद हेमुकलानी चौक पर पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा, पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, प्रदेश मंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी, कस्बे के पत्रकार एवं मोनटिवेशनल ब्लागर प्रमोद केवलानी, प्रताप कटहरा, सेवक लालवानी, अशोक महलवानी, विजय बच्चानी, गोपाल पेशवानी, मुखी वासदेव दासवानी, टीकम मुरजानी, नामदेव रामानी, नवल लखानी, इन्द्र माखीजा, वासदेव चेतवानी, किशोर पोपटानी, बाबूलाल गोरवानी, चेतन हिरदयानीनी, नितिन किशनानी ,अर्जुन असरानी, गोपालदास पेशवानी, बोनी जयवानी ,पीकू लालवानी, राहुल लालवानी, भगवान दादवानी, ताराचंद आसवानी, योगेश केवलरामनी श्याम मंघनानी, मनीष राजवानी ने भी दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।