सरकारी स्कूल और मंदिर के सामने फैला कीचड़,बीमारी फैलने का अंदेशा:प्रशासन मोन
कोटपुतली -बहरोड़
कोटपुतली बहरोड़ जिले के पावटा उपखंड क्षेत्र के ग्राम माँजुकोट में सरकारी स्कूल और आस्था का केंद्र नृसिंह मंदिर के सामने आम रास्ते में जगह जगह कीचड़ व गन्दा पानी भरा होने से आमजन व राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासियों ने बताया कि माँजुकोट के मुख्य रास्ते में लम्बे समय से पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं होने से घरों का सारा गन्दा पानी आम रास्ते में जगह-जगह फैल रहा है। गांव में कीचड़ होने के कारण गन्दगी से बीमारियां फैलने का अंदेशा है। गन्दगी का आलम होने के कारण कई तरह के रोग फैलने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण लोकेश शर्मा, हेमंत, महेश शर्मा ने बताया कि आस्था का केन्द्र होने के कारण यहाँ पर रोज जयपुर दिल्ली कोटपूतली सीकर जिले सहित सैकड़ों लोग झाड़ा लगवाने आते हैं जिससे उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ग्रामीण बलवान वर्मा और रामअवतार जांगिड़ ने बताया कि विद्यार्थीयो
सहित अनेक बाहरी लोगों का आवागमन रहता है जिससे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- बिल्लूराम सैनी